बिलासपुर। वार्ड 27क्रांति नगर (सामुदायिक भवन) में बूथ नम्बर 116 में बूथ के कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बूथ चलो अभियान की शुरुवात की गई। उक्त अभियान में मुख्य रूप से डॉ हमीद उल्ला खान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व समाजसेवी, शामिल रहे । इस अवसर पर डॉ खान ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी। अभियान में प्रभारी माग्रेट बेंजामिन,अनिता राम ,अध्यक्ष परेश श्रीवास्तव ,संजय दवे ,सरोज श्रीवास्तव ,अदिति वर्मा,दीपक कोसरिया,अमिताभ भट्ट ,सुमन अग्रवाल ,प्रगलब ओझा आदि उपस्थति रहे। अभियान के तहत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को घर घर पहुंचाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।। बूथ मे एक सदस्य का नाम सर्व सम्मति से जोड़ा गया।
Editor-in-Chief