कोरबा / जिले के ट्रांसपोर्ट नगर के पास आगजनी की घटना हुई है जिसमे आधा दर्जन से अधिक गुमटीओ में आग लग गई, वही आग लगने की घटना की सूचना पर CSEB चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई,साथ ही स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को भी सूचना दे दी थी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया, बताया जा रहा है की इस आगजनी की घटना में व्यवसायियों को लाखों का नुकसान हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे थे.जिनके जाने के बाद तेज हवा चलने से अलाव की आग गुमटियों तक पहुंच गई, जिससे कई गुमटियां जलकर खाक हो गई, वही आग और गुमटीओ तक पहुंचती इससे पहले आग पर काबू पा लिया गया।
Editor-in-Chief