

बिलासपुर / प्रदेश में भूपेश सरकार को लोग अब पसंद नहीं कर रहे हैं, झूठी घोषणाओं का कब तक प्रदेश की जनता घूंट पिएगी। प्रदेश की जनता भूपेश सरकार की झूठी घोषणाओं से तंग आ चुकी है भाजपा सरकार बनती देख जनता को लुभाने भूपेश बघेल गृह लक्ष्मी योजना की फर्जी घोषणा कर रहे है इतनी घोषणाएं कर रहे हैं कि लगता है कि वह खुद डरे हुए हैं। जनता अब जागरूक हो चुकी है, बदलाव चाहती है भाजपा सिर्फ मस्तुरी ही नहीं , प्रदेश के गद्दार पार्टी के नेताओं को भी साफ करने का काम करेगी। छत्तीसगढ़ ने अभी तक कांग्रेस ने शासन करते हुये जनता को किश्तों में लुटा है

कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झूठी घोषणाएं करके जनता को ठगते आये हैं। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है। अपराध का बोलबाला जिससे मस्तूरी भी अछूता नहीं है व्यापारियों से मारपीट चाकूबाजी महिलाओ पर अत्याचार के मामले चरम पर है
यह बातें सोमवार को मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के सीपत मंडल के दर्राभांठा , गुडी ,हिन्डाडीह ,कर्रा में जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान मस्तुरी भाजपा प्रत्याशी डॉ. बांधी ने कही

श्री बांधी ने कहा कि कांग्रेस देश को मिली आजादी के बाद से यही कांग्रेस पार्टी 50 सालो तक राज करती रही हैं।सत्ता मिलने के बाद कांग्रेस के नेताओं के स्वर बदल जाते हैं। चुनाव के दौरान जो बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जाती हैं उनको दरकिनार कर अपना स्वार्थ सिद्ध किया जाता है किन्तु भाजपा की सरकार ने केंद्र रहते हुए में जनता की समस्याओं को तरजीह देते हुये जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकताएं दी।
डॉ.बांधी ने जनता से अपील करते हुये कहा कि यदि उनका आशीर्वाद मिला और भाजपा की सरकार बनती है तो जो घोषणा पत्र में शामिल है वह सभी गारंटियां लागू होंगी। महिलाओं को वार्षिक 12000 की राशि मिलेगी
महिलाओ ने की पुष्पवर्षा
सोमवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ.बांधी ने सीपत मंडल के विभिन्न ग्रामो में जनसंपर्क किया उनका काफिला जैसे ही ग्राम दर्राभांठा पहुंचा महिलाओ ने पुष्प वर्षा कर उनका अभिनन्दन किया इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाये और ग्रामीण उपस्थित रहे l

Editor-in-Chief