बिलासपुर/ बता दें शुक्रवार की रात कोतवाली थाना इलाके में कुछ युवक कार की खिड़की से बाहर निकल कर स्टंट कर रहे थे, जिसका वीडियो भी सामने आया था, जिसकी खबर TNM न्यूज ने चलाई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार में स्टंट करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर, कार को बरामद कर लिया है, और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184,112/183(1) के तहत चलानी कार्यवाही करते हुए तीन हजार का जुर्माना लगाया है।वही गिरफ्तार युवकों ने पुलिस के सामने कान पकड़ कर ऐसी गलती दोबारा नहीं करने की बात कही है।
यातायात नियम लोगों की सुरक्षा के लिए बनाए गए है, पर युवा पीढ़ी नियमो को ताख में रखकर वाहन चलते है ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया में सामने आ चुके है। वही यातायात पुलिस भी जागरूकता अभी चलाते आ रही है, जिससे सड़क हादसों से बचा जा सके पर शायद युवा पीढ़ी को अपनी और दूसरों के जान की परवाह नहीं है।
Editor-in-Chief