बिलासपुर के इस बार में पुलिस की रेड,,नियमो की धज्जियां उड़ाकर कर रहा था बार का संचालन,,अगली कड़ी में इस बार के और कारनामे हो सकते है उजागर,,
बिलासपुर/ श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित भूगोल बार नियमों की धज्जियां उड़ाकर बार संचालित कर रहा है? भूगोल बार को संचालित करने वाले रसूखदार संचालक को शायद पुलिस का डर नहीं था, तभी तो देर रात तक तेज आवाज में फिल्मी गाने बाजवा रहा था, पर पुलिस ने भूगोल बार के संचालक की अकड़ तोड़ दी,
बता दें नगर पुलिस अधीक्षक उमेश गुप्ता ने सप्राइज चेकिंग के दौरान पाया की मैग्नेटो मॉल में संचालित भूगोल बार में देर रात तक तेज आवाज में फिल्मी गाने बज रहे है, जिस पर पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह और एडिशनल एसपी उमेश कश्यप के निर्देश पर उमेश गुप्ता ने बार में रखे साउंड सिस्टम को जप्त कर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की,
क्या भूगोल बिगड़ रहा युवाओं का भविष्य
जानकारी के अनुसार भूगोल बार में देर रात तक शराब परोसी जाती है, और यहां कई बार विवाद भी हो चुका है इससे पहले भी भूगोल बार में पुलिस अधिकारियों से भी बत्तमीजी हो चुकी है। वही अचार संहिता लगने के बाद भी भूगोल बार का संचालक पैसे कमाने के लिए देर रात तक बार का संचालन कर रहा है। जिसे नगर पुलिस अधीक्षक उमेश गुप्ता ने समय पर बार खोलने और बन्द करने की हिदायत दी है।
वही भूगोल बार को लेकर एक और जानकारी सामने आई है जिसके पुख्ता होने के बाद सबूत के साथ भूगोल बार के कारनामे उजागर होंगे।
Editor-in-Chief