बिलासपुर – अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही के साथ साथ अब सरकंडा पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग पर अपना ध्यान आकर्षित किया है। जिसके तहत मंगलवार को सरकंडा थाना प्रभारी फैजुल शाह ने थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए क्षेत्रवासियों को सुरक्षा का एहसास कराया। इस दौरान थाना प्रभारी ने ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को आमजन के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार कर यातायात के नियमों का पालन कराने और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों के साथ मुख्य चौराहों, बाजारों सहित अन्य स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए स्थानीय लोगों के साथ साथ व्यापारियों को भी सुरक्षा का अहसास कराया। भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी फैजुल शाह ने चौराहों एवं अन्य स्थानों पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वह आमजन के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करें और यातायात के नियमों से अवगत कराएं ताकि सरकंडा थाना क्षेत्र की सड़कों पर जाम के हालात देखने को लोगों को मजबूर नहीं होना पड़े। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही भी अमल में लाई जाए
Editor-in-Chief