ट्रेनी एयरक्रॉप्ट हुआ क्रैश,,दो लोगों की मौत,,

बालाघाट. जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र के भक्कूटोला की पहाड़ी में ट्रेनी एयरक्रॉप्ट क्रेश हो गया है, जिसमे दो लोगों की मौत हो गई है।इस घटना में ट्रेनी पायलट रुकशंका और इंस्ट्रक्टर मोहित की मौत हो गई है। जिसकी पुष्टि एटीसी गोंदिया एजीएम कमलेश मेश्राम ने की है, यह ट्रेनी एयरक्रॉप्ट कल दोपहर बिरसी गोदिया से निकला थे, जिसके वापस नहीं लौटने पर उसकी खोज बीन चालू हुई जिसका पता आज चलने पर सभी विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुच गए है।

जानकारी के अनुसार विमान में एक पायलट और एक ट्रेनी पायलट सवार थे। जिसमे से एक की बॉडी दो चट्टानों के बीच जलती हुई नजर आई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर रवाना हो गई है। हादसा बालाघाट जिले के लांजी और किरनापुर के बीच भक्कुटोला- कोसमारा की पहाड़ी पर हुआ ।। बालाघाट एसपी समीर सौरभ ने बताया कि इसमें एक पायलट था। उसके साथ एक महिला प्रशिक्षु पायलट भी थी। एक व्यक्ति का शव जलता हुआ दिख रहा है। दूसरे की तलाश कर रहे हैं। यह प्लेन महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिरसी एयरपोर्ट का ट्रेनी विमान था। यह बालाघाट जिले की सीमा में गिरा है। घटना स्थल जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर है।

Posted in CGTagged

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *