रायपुर/प्रदेश में पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है, अभी कुछ घंटे पहले ही निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के तबादलों की लंबी लिस्ट निकली थी, वही अब बिलासपुर समेत अन्य जिलों के आईजी के प्रभार में परिवर्तन किया गया है।
बता दें गृह विभाग ने प्रदेश के 7 बड़े आईपीएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव करते हुए ट्रांसफर आदेश जारी किए है, जिसमें रतनलाल डांगी रायपुर, बीएन मीणा दुर्ग, आनंद छाबड़ा बिलासपुर, राहुल भगत राजनांदगांव, अंकित कुमार गर्ग सरगुजा आईजी बनाये गए है तो वही रामगोपाल गर्ग को उप पुलिस महानिरीक्षक रायगढ़ बनाया गया है, वही अजय कुमार यादव के प्रभार रायपुर रेंज को छोड़कर यथावत रखे गए है। देखिए आदेश..
Editor-in-Chief