

बिलासपुर/छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में आज बिलासपुर समेत 70 सीटों में वोटिंग जारी है। लोग पोलिंग बूथ पहुंच कर मतदान कर रहे है।

बता दें बिलासपुर जिले में कुल 6 सीटों में 1684 मतदान केंद्र बनाए गए है।बिलासपुर जिले में कुल 1,1573905 मतदाता है। वही बिलासपुर में अब तक 26. प्रतिशत मतदान होने की जानकारी मिल रही है। इसी तरह बिलासपुर के बूथ क्रमांक 46 में काफी धीमी गति से मतदान प्रक्रिया कराने की बात कही जा रही है ,महिला बुजुर्ग काफी देर से लाइन लगाकर मतदान करने के लिए खड़े,मतदान प्रक्रिया धीमी होने से लोगों की लंबी कतारें लग रही है। पर इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे मतदाता काफी परेशान है।

Editor-in-Chief