बिलासपुर/ वार्ड क्रमांक 16 की पार्षद का निधन होने के बाद यहां उप चुनाव की तैयारी की जा रही थी, वही अब कुदुदण्ड विष्णु नगर वार्ड 16 में 9 जनवरी को उप चुनाव की तारीख तय होने के बाद वार्ड से भाजपा ने पूर्व पार्षद स्वर्गीय निधि कमल जैन की पुत्री श्रद्धा जैन को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है ।
जिसके बाद कांग्रेस पार्टी भी आज प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है, कांग्रेस पार्टी के तरफ से वार्ड में 8 लोगो ने अपनी दावेदारी पेस की थी,जिसमे दो प्रबल दावेदार रतन लस्सी के मालिक कांग्रेस नेता रतन कश्यप की बहू अनिता कश्यप और युवा कांग्रेस नेता वार्ड में सक्रिय रहने वाले रेहान रज़ा की पत्नि शाहिस्ता रेहान रज़ा का नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है की पार्टी के लोगों की मंशा है की रतन कश्यप के परिवार से चुनाव लड़े और रतन कश्यप खुद रेहान रज़ा का समर्थन करते नजर आ रहे है, और रेहान रज़ा के परिवार से टिकट देने की सिफारिश पार्टी के आलाकमान से कर रहे है।वही देर रात पार्टी वार्ड क्रमांक 16 के कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है।
Editor-in-Chief