रायपुर। इन दिनों दिवाली पर्व को लेकर चारो तरफ खुशी का माहौल है, घर दुकान और कार्यालय झालारो की लड़ी से साजे है। पटाखों और रगों से बाज़ार सजा है लोग कपड़े और अन्य सामन खरीदने बाज़ार पहुँच रहे है। इसी कड़ी मे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी रायपुर के गोल बाज़ार पहुंचे, और दिवाली की ख़रीदी की. वे स्थानीय कुम्हारों से दिए और मटकी ख़रीदे। वहां के लोगों ने लोंग इलायची खिला कर उनका स्वागत किया। दुकान से दिवाली पूजन की सामग्री भी ख़रीदी। वहि गुजराती मिष्ठान भंडार पहुँच मुख्यमंत्री ने मिठाई भी ख़रीदी।
Editor-in-Chief