

रायपुर/ इस वक्त बड़ी खबर आई है जिसमे छत्तीसगढ़ समेत कई प्रदेशों के राज्यपाल बदल दिए गए है, केंद्र सरकार ने कई राज्यों के राज्यपाल बद दिए हैं।जिसके बाद अब विश्व भूषण हरिचंदन छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल होंगे। वहीं मौजूदा राज्यपाल अनुसुइया उइके मणिपुर की राज्यपाल होंगी। महाराष्ट्र के राज्यपाल का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. आपको बता दें 12 से अधिक राज्यों में भी बड़ा फेरबदल हुआ है. लद्दाख के उप-राज्यपाल राधा कृष्ण माथुर का भी इस्तीफा मंजूर हो गया है. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस महाराष्ट्र के राज्यपाल बनाए गए है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बीडी मिश्रा लद्दाख के उपराज्यपाल बनाए गए है. वहीं, पूर्व वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ला हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं.बता दें जस्टिस अब्दुल एस नज़ीर पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए। जिन्होंने जाते जाते नोटबंदी को सही ठहराने का फ़ैसला किया, जो अयोध्या का फ़ैसला करने वाली बेंच में थे। आज राष्ट्रपति ने उन्हें आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया है।

Editor-in-Chief