बिहार/ लोक सभा चुनाव के परिणाम को लेकर सभी की धड़कने तेज थी, वही भाजपा पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को लेकर चुनावी मैदान में उतरी थी, इसी कड़ी में सभी राजनीतिक दल के लोक सभा प्रत्याशी घर घर जा कार अपने पक्ष में वोट मांगा और मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा बंद हो गया था, और 4 जून को लोक सभा चुनाव के परिणाम जारी हुए जिसमे 400 पल्स से जितने का दावा करने वाली भाजपा पार्टी 300 का अकड़ा भी पर नहीं कर पाई, वही इस लोक सभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस पार्टी को भी अच्छा समर्थन दिया।
वही बिहार के कटिहार लोकसभा से तारिक अनवर ने कांग्रेस पार्टी की नाक ऊंची कर दी, जिस पर कौमी तंजीम के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल हैदर (राष्ट्रीय अध्यक्ष)राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस कमेटी CWC मेंबर तारीक अनवर को बिहार के कटिहार लोकसभा से लगभग 50000 की जीत दर्ज करने पर बधाई एवं ढ़ेरो शुभकामनाएं दीं. साथ ही पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी. और इंडिया गठबंधन पर भरोसा जताने के लिए देश कि महान जनता का आभार व्यक्त किया साथी हि साथ. भारत की जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया है। देश की वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए INDIA के साथ खड़ी हो गयी।
Editor-in-Chief