बिलासपुर/ शहर को स्मार्ट और व्यवस्थित बनाने नगर निगम और पुलिस विभाग के अधिकारी जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे है, एक तरफ अतिक्रमणकारियो और अवैध बेजा कब्जाधारियो के ऊपर लगातार कार्यवाही हो रही, तो वही स्मार्ट सिटी योजना के तहत कई कार्य किए जा रहे है। इसी कड़ी में मंगला चौक को व्यवस्थित करने यहां बनी सालों पुरानी पुलिस चौकी को हटाने के निर्देश निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने दिए थे, जिसके बाद बुधवार को निगम के अतिक्रमण अमले ने मंगला चौक में बनी उपयोगहीन पुलिस चौकी के ऊपर बोल्डोजर चला दिया,बता दें चौकी हट जाने से गौरव पथ की ओर से आने वाले लोगों को लेफ्ट टर्न के लिए रास्ता मिल जाएगा, साथ ही यातायात बाधित नहीं होगा. लेकिन मंगला चौक में चौकी हटाने के साथ ही यहां लगे बिजली के खंभे को भी हटा कर दूसरी जगह शिफ्ट करने की भी आवश्यकता है।
Editor-in-Chief