कोरबा/ जिले में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में करीब एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं. वहीं 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घायलों को कटघोरा के उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.बता दें कोरबा से कटघोरा होते हुए बांगो जा रही बस अचानक जेन्जरा चौक के पास पलट गई,. हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार हादसा बस ड्राइवर की लापरवाही के चलते हुआ है।
यात्रियों से भरी बस पलटी pic.twitter.com/bXbUnSRsSM
— THE NEWS MIRROR (@THENEWSMIRROR2) May 25, 2023
Editor-in-Chief